फिर छलका शिवपाल का दर्द, कहा-मैं अब सिर्फ सपा का विधायक हूं
फिर छलका शिवपाल का दर्द, कहा-मैं अब सिर्फ सपा का विधायक हूं
आई एन न्यूज फर्रुखाबाद-समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव के पद छिनने का दर्द एक बार फिर मीडिया के सामने झलका है। निकाय चुनाव में क्या सपा जीत पाएगी के सवाल पर उन्हाेंने कहा है कि मेरे पास पार्टी में कोई पद नहीं है। आज मैं सिर्फ विधायक हूं। पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहा हूं और पार्टी को मजबूत करने में लगा हूं।
साथ ही कहा कि अगर सपा में आपसी बिखराव नहीं हुआ हाेता ताे उत्तर प्रदेश में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार हाेती आैर अखिलेश दाेबारा फिर से मुख्यमंत्री बनते।
इस दाैरान शिवपाल ने याेगी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि सरकार जनता की उम्मीदाें पर खरी नहीं उतर पा रही है। अभी इन्हें बहुत कुछ करना पड़ेगा।