भाजपा जीती तो चमकेगा नौतनवा::आबकारी मंत्री
भाजपा जीती तो चमकेगा नौतनवा::आबकारी मंत्री
आई एन न्यूज नौतनवा:नौतनवा के अस्पताल चौराहा पर गुरुवार को निकाय चुनाव के मंच से संबोंधन में प्रदेश कैबिनेट के आबकारी मंत्री जयप्रताप नरायण सिंह ने कहा कि अगर इस निकाय चुनाव में भाजपा का नगर अध्यक्ष प्रत्याशी जीता तो नौतनवा चमक उठ़ेगा। प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में मतदाता गुमराह न हों।
आबकारी मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, और नौतनवा में आदर्श विकास करेगी ।
इस अवसर पर महराजगंज विधायक जयमंगल कनौज्जिया, जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, नरसिंह पांडेय, समीर त्रिपाठी, नौतनवा प्रत्याशी जगदीश गुप्ता, राधेश्याम सिंह, अभिषेक जोशी, नेहाल इराकी, चंदन चौधरी व राजेश जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया।