मशीन के चपेट में आने से किशोरी बुरी तरह जख्मी
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो फरेंदा::रविवार को बृजमनगंज के ग्राम सभा सहजनवां की एक 12 बर्षीय किशोरी धान ओसाने वाले मशीन की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गयाी ,
घायल किशोरी को परिजनो ने आनन.फानन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरो ने स्थिति को नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया ;
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहजनवां बाबु निवासी खेदन अपने दरवाजे पर धान की ओसाई कर रहे थे ,
तभी अचानक उनकी पुत्री साधना खेलते हुए मशीन से टकरा गयी ,जिससे चेहरे का निचला हिस्सा कट गया और वो बुरी तरह घायल हो गयाी, किशोरी का इलाज सिद्धार्थनगर के एक निजि अस्पताल मे चल रहा है।