नौतनवा-सोनौली के बीच राजमार्ग पर हादसा, एक की मौत दो घायल
नौतनवा-सोनौली के बीच राजमार्ग पर हादसा, एक की मौत दो घायल
आई एन न्यूज नौतनवा:नौतनवा से सोनौली के बीच राजमार्ग पर सोमवार की भोर करीब साढ़े तीन बजे एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो अन्य घायल हो गये। बताया जा रहा है तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। घटना सड़क के डिवाइडर से टकराने से हुई बताई जा रही है। कुछ़ लोगों ने हादसे की सूचना डायल सौ पुलिस वाहन को दी। तीनों को लहुलुहान अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक नीरज वर्मा पुत्र दिलीप निवासी पिपरा बरगदवा, तथा
घायल अफ़सल अली पुत्र शब्बीर खान
इसराक पुत्र ज़ुबैल हैं।