विपक्षी होंगे पस्त, सभी सीट जीत रहे—–सीएम योगी

विपक्षी होंगे पस्त, सभी सीट जीत रहे-----सीएम योगी

विपक्षी होंगे पस्त ,सभी सीट जीत रहे—–सीएम योगी

विपक्षी होंगे पस्त, सभी सीट जीत रहे-----सीएम योगी

आई एन न्यूज लखनऊ/गोरखपुर ब्यूरो : उ०प्र०के शहरो में पहले चरण के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं।
सीएम योगी ने आज अपने गृह जनपद गोरखपुर के पोलिंग बूथ न०3705 पर वोट डाले इसके उपरान्त श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी सीट जीत रहे है, विपक्षी होंगे पस्त, आमजन को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे, आपार जनसमर्थन हमारी पार्टी को मिल रहा।। प्रचंड बहुमत से हम चुनाव जीत रहे है।
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला. पहले चरण में 24 जिलों में मतदान हो रहा है. निकाय चुनावों में पार्षद के अलावा मेयर के भी चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग शाम पांच बजे तक संपन्न होगी।       विपक्षी होंगे पस्त, सभी सीट जीत रहे-----सीएम योगी
आपको बता दें कि बाकी दो चरणों में 26 नवंबर और 29 नवंबर को मतदान होंगे. तीनों चरणों की मतगणना एक दिसंबर को होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित होंगे. पहले चरण में शामली, मेरठ, हापुड, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ, गाजीपुर और सोनभद्र जिले में वोटिंग हो रही है.
स्मरण रहे कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. भाजपा की जीत के बाद प्रदेश की बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए निकाय चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं. सीएम ने खुद चुनाव प्रचार में जोर शोर से हिस्‍सा लिया।
भाजपा ही नहीं प्रदेश के अन्य दल मसलन सपा, बसपा और कांग्रेस भी निकाय चुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. मुख्यमंत्री के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा, सरकार के मंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित पार्टी के सभी नेताओं ने व्यापक प्रचार किया. सपा और बसपा ने चुनाव प्रचार की कमान अपने दूसरे रैंक के नेताओं के हाथ में थमा रखी है, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर तथा सांसद प्रमोद तिवारी को प्रचार किया ।पहले चरण में पांच न​गर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतें शामिल हैं. कुल मिलाकर 230 स्थानीय निकायों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें कुल 40.95 वार्ड शामिल हैं. इस चरण में कुल 1.09 करोड़ मतदाता हैं. कुल 11, 679 बूथ पर मतदान हो रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे