गोरखपुर — किराये पर लायी गयी पांच महिलाए फर्जी मतदान के आरोप में धरी गयी
गोरखपुर — किराये पर लायी गयी पाच महिलाए फर्जी मतदान के आरोप में धरी गयी।
आई एन न्यूज गोरखपुर:
नगर निगम गोरखपुर में मतदान के दौरान कोतवाली पुलिस ने फर्जी मतदान कर रही पांच महिलाओ को पकड़ कर उन्हे कोतवाली ले गयी है।
महिलाओं ने मीडिया कर्मियो से कहा कि अनूप नाम का एक व्यक्ति हमे धोखे से लाकर अपने किसी खास लोगो को मतदान करने के लिये कहा था।
तभी पुलिस ने हमे पकड़ लिया।
पकड़ी गयी महिलाओ को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है और आवश्यक कार्यवाही में जुुुटते हुए फर्जी मतदान के लिए लेकर आये युवक को पुलिस तलास रही है।
पकड़ी गयी महिलाए गोरखपुर के कैंपियरगंज की रहने वाली है। हाला कि पुलिस के अधिकारी उक्त मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।