निर्दलीय पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कैमरे में कैद तस्वीरें
आई एन न्यूज शामलीः यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार सोमवार शाम होते ही रुक गया। अब 22 दिसंबर यानि बुधवार को मतदान होंगे। 24 जिलों में होने वाले पहले चरण के मतदान सुबह 7.30 बजे से ही शुरू हो जाएंगे और शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे।
वहीं मतदान के दौरान शामली जिले में निर्दलीय प्रत्याशी अंजना बंसल पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। कैमरे में अंजना बंसल के समर्थक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह छपे कप में चाय पिलाते हुए कैद हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने यह सब पोलिंग सेंटर पर मौजूद पुलिसकर्मियों और आला अधिकारियों के सामने अंजाम दिया। सहारनपुर कमिश्नर दीपक कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई की बात कही है।
गौरतलब है शामली नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी अंजना बंसल पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल की पत्नी है। राजेश्वर बंसल पूर्व में तीन बार चेयरमैन और एक बार विधायक रह चुके हैं।