यूपी निकाय चुनावःपहले चरण के संग्राम की समाप्ति, करीब 55 फीसदी रहा मतदान

यूपी निकाय चुनावःपहले चरण के संग्राम की समाप्ति, करीब 55 फीसदी रहा मतदान

यूपी निकाय चुनावःपहले चरण के संग्राम की समाप्ति, करीब 55 फीसदी रहा मतदान

आई एन न्यूज लखनऊः यूपी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को (22 नवंबर) शुरू हुए मतदान शाम 5 बजे तक समाप्त हो गए। कुल मिलाकर करीब 55 फीसदी  वोटिंग हुई है। बता दें कि सुबह 7.30 सात बजे से ही 24 जिलों के 4095 वार्डों पर वोटिंग हो रही थी। बताया जा रहा है कि कुछ जिलों पर मतदाता लाइन में लगे होने के चलते अभी वोटिंग प्रक्रिया चल रही है। इसी के चलते उक्त जिलों के प्रतिशत मतदान पता नहीं चल पाए है।

बदायूं के बूथ नं 72 में दोबारा से मतदान होगा। क्योंकि वोटिंग के दौरान यहां बैलेट पेपर के साथ छीनाछपटी और फाड़ दिए गए थे। इसलिए राज्य निर्वांचन आयोग ने यहां पुन मतदान का फैंसला है।

इसी कड़ी शामली में निर्दलीय प्रत्याशी अंजना बंसल द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन होने के चलते उसपर मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी ने वोटिंग के दौरान अपने नाम वाले कप में चाय और खाने के पैकेट बांटे थे।

इस चरण में 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल थे। वैसे ठंड के चलते सुबह वोटिंग की चाल काफी धीमी चल रही थी, जोकि दिन चढ़ते-चढ़ते बढ़ गई। निकाय चुनाव के प्रथम चरण में मतदान को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। दोपहर 3 बजे तक गोंडा में सबसे ज्यादा 60 फीसदी मतदान हुआ, जोकि 70 फीसदी तक समाप्त हुआ।

जिलों में इतने प्रतिशत तक रहा मतदान
* बदायूं- 67%
* हमीरपुर- 67%
*हरदोई- 48%
* फैजाबाद- 49%
* गोंडा- 70%
* आजमगढ़- 62.43%
* गाजीपुर- 60.81%

* सोनभद्र- 60%

वोटिंग के दौरान छिटपुट हिंसा, ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान के मामलों को छोड़कर सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।

बता दें पहले चरण के मतदान में कुल 26,314 प्रत्याशियों के भाग्य पर आज फैसला हुआ है, जिनमें करीब 10317 महिला प्रत्याशी शामिल थीं। वहीं विभिन्न नगर निगमों में महापौर के लिए जहां 56 प्रत्याशी मैदान में थे, वहीं पार्षद प्रत्याशी 3856 रहे।

इसी तरह पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 901 प्रत्याशी, जबकि परिषद में सभासदी के लिए 10,642 उम्मीदवार खड़े थे। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कुल 1678 प्रत्याशी मैदान में तो वहीं सभासद पद के लिए 9181 कैंडीडेट के लिए वोटिंग हुई।

आंकड़ों के मुताबिक करीब 1 करोड़ 9 लाख 26 हजार 972 मतदाता इस चरण के लिए वोटिंग लिस्ट में शामिल थे। जिसमें करीब 50,43,850 मतदाता महिला शामिल थी। पहले चरण में कुल 4095 वार्ड बनाए गए। मतदान के लिए आयोग की तरफ से 3731 पोलिंग स्टेशन बनाए गए, जहां 11,683 बूथ पर मतदान हुआ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे