वाराणसी से मुंबई जा रहे विमान के टेक ऑफ से पहले यात्री को पड़ा हार्ट अटैक, मौत
वाराणसी से मुंबई जा रहे विमान के टेक ऑफ से पहले यात्री को पड़ा हार्ट अटैक, मौत
आई एन न्यूज वाराणसीः वाराणसी से मुंबई जाने वाले एक विमान में सवार 65 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। विमान को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल कुमार राय ने बताया कि डेड बॉडी और परिजनों को उतारकर विमान को दोबारा रवाना कर दिया गया है।
दरअसल, इलाहाबाद के रहने वाले इंद्र भूषण त्रिपाठी (65) परिवार के साथ वाराणसी से इंडिगो एयरलाइन के विमान से मुंबई जा रहे थे। अनिल कुमार राय ने बताया कि रनवे पर टेकऑफ के समय पैसेंजर को हार्ट अटैक आया। परिजनों की सूचना पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना को दी, जिसके बाद विमान रोककर उन्हें उतारा गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वाराणसी हवाईअड्डे पर सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर हुई। जब इंडिगो एयरलाइन का विमान (6 ई-711) मुंबई की उड़ान भरने के लिए तैयार था। उन्होंने बताया कि आई बी त्रिपाठी (65) को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। व्यक्ति अकेले सफर कर रहा था।