गृह कलह से क्षुब्द युवक ने लगायी फाँसी
(विज्ञापन)
गृह कलह से क्षुब्द युवक ने लगायी फाँसी ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बरगदही कोमरीया गांव में
25 वार्षिय युवक सन्त बली पुत्र रामा ने पिता के डाटने पर घर मे फाँसी लगाकर झूल गया। किसी कार्य से पत्नी घर मे गयी तो देखा कि उसका पति फन्दे से लटक रहा है जिस पर वह शोर मचाने लगी। घर के बाहर बैठे परिजन आकर देखे तो सबके होश उड़ गये ।
परिजनो ने संत बली को निचे उतारा और गाव वालो की मदद से सीएचसी नौतनवा लाए। जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए। डाक्टर संदीप सिह प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।