निकाय चुनाव में खपत के लिये आ रही नेपाली शराब पकड़ी गयी
निकाय चुनाव में खपत के लिये आ रही नेपाली शराब पकड़ी गयी
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली: एसएसबी और सोनौली पुलिस की सयुक्त टीम ने नेपाल से भारत तस्करी कर ला रहे एक युवक के पास नेपाली शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गयी शराब निकाय चुनाव में खपत के लिये लाई जा रही थी।
शुक्रवार की सुबह 5 बजे एस एस बी और पुलिस की संयुक्त टीम डंडा हेड के पास गश्त कर रही थी, उसी समय एक युवक साइकिल से नेपाल की तरफ से आता दिखा टीम ने उसे घेरा बन्दी कर फरेन्दी तिवारी गांव में पकड़ लिया और जांच में उसके पास सात पेटी (210 शीशी )नेपाली शराब बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि शराब सोनौली के निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी के इशारे पर ले जाया जा रहा था।