कोतवाली में अजगर, मचा भगदड़ ,वन कर्मी घायल

कोतवाली में अजगर, मचा भगदड़ ,वन कर्मी घायल

कोतवाली में अजगर, मचा भगदड़ ,वन कर्मी घायल

(विज्ञापन)

कोतवाली में अजगर, मचा भगदड़ ,वन कर्मी घायल ।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बासपार गांव में लगभग 15 फिट लम्बे अजगर के निकलने से गांव में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने किसी तरह अजगर को बोरे में बाध कर कोतवाली लाई । कोतवाली में पहुचने के बाद बोरे में बंद अजगर ने बोरे को फाड़कर बाहर निकल गया जिससे बाद कोतवाली परिसर में अफरा तफरी मच गई और पुलिस के होश उड़ गए ।
बता दे कि पुलिस को देखकर जहां एक तरफ बड़े बड़े अपराधियों के होश उड़ जाते है लेकिन महराजगंज पुलिस के होश तब उड़ गए जब कोतवाली में बोरे में बंद अजगर बाहर निकल गया जिसके बाद कोतवाली में भगदड़ मच गई । कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी अपना काम छोड़ 15 फ़ीट बड़े अजगर को पकड़ने में लग गए लेकिन अजगर भी काफी चालक निकला और कोतवाली परिसर में पड़े लकड़ी के ढेर में जा कर छुप गया । पुलिस के जवान काफी मशक्कत के बाद भी अजगर को नही पकड़ सके जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया तब यूपी पुलिस की जान में जान आई लेकिन वन विभाग की टीम की तैयारी नाकाफी थी जिसमे एक वन कर्मी राम सुभग को अजगर ने काट कर लहू लुहान कर दिया फिर वन विभाग की टीम बड़ी जाल को मंगाकर दो घण्टे कड़ी मसक्कत कर अजगर को पकड़ पाई और पुलिसवालों के जान में जान आई ।

उक्त आशा की जानकारी आरपी मिश्रा ,वन क्षेत्राधिकारी पकड़ी रेंज ने दिया। राम सुभग ,घायल वनकर्म

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे