आशीर्वाद मिला तो विकास की पहली ईट भुडी के डीहवा में रखी जाएगी—- जगदीश गुप्त
आशीर्वाद मिला तो विकास की पहली ईट भुडी के डीहवा में रखी जाएगी—- जगदीश गुप्त
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर का बार्डर से सय वार्ड डिहवा जो जो अब तक उपेक्षित रहा है। उक्त वार्ड भुंडी डिहवा में एक सभा को संबोधित करते भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगदीश गुप्त(पत्रकार)। साथ मे भाजपा विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया और भाजपा से सभासद प्रत्याशी चंदन चौधरी ने रहे।
आज खुले मंच से जगदीश गुप्त ने वादा किया कि अगर जनता का आर्शिवाद के बदौलत वो पहली तारीख को नगर पालिका अध्यक्ष चुने जाते है, तो विकास की पहली ईंट डिहवा में रखी जायेगी।सबको प्रधानमंत्री आवास योजना, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना से लेकर शौचालय तक कि सारी योजना डिहवा के गरीबो तक सीधे पहुचेगी। इन योजनाओ को आप तक पहुंचाने के लिए कोई बिचौलिया नही होगा।
जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को लोगो ने जमकर समर्थन दिया।