सीमावर्ती क्षेत्र को माफियाओं व नशाकारोबारियों से मुक्त करायेगी भाजपा: सांसद पंकज चौधरी
(विज्ञापन)
सीमावर्ती क्षेत्र को माफियाओं व नशाकारोबारियों से मुक्त करायेगी भाजपा: सांसद पंकज चौधरी
सोनौली, महराजगंज:
नौतनवा को माफियाओ से और सोनौली को नशे से मुक्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनावे । उक्त बातें रविवार की दोपहर सोनौली नगर पंचायत के रामजानकी मन्दिर चौराहे पर एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए । महराजगंज जिले के भाजपा के सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि सत्ता का चेयरमैन होगा तो सोनौली का विकास होगा । विकास में भाजपा सबसे आगे है
भाजपा एक साफ सुधरी पार्टी है । इस पर कोई आरोप नही उन्हों ने सोनौली की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा गरीबों को साथ साथ व्यापारियों की पार्टी है । मै चार बार सांसद रहकर भी विपक्ष में रहा पहली बार सत्ता का सांसद बना हु । सत्ता का चेयरमैन होगा तो सोनौली का विकास होगा । नौतनवा को माफियाओं से सोनौली को नशे से मुक्ति भाजपा कराएगी । भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनावे ।
सभा को मुख्यरूप से ज्ञानेंद्र सिंह विधयाक पनियरा,समीर त्रिपाठी,नरसिंह पांडेय,जितेंद्र जायसवाल,सीताराम लोहिया,महेन्द्र जायसवाल, प्रदीप सिंह सहित तमाम नेताओ ने सबोधित किया ।