हिरासत में लिये गये लोगों को छुड़ाने के लिये चेयरमैन नायला खान का थाने पर धरना
हिरासत में लिये गये लोगों को छुड़ाने के लिये चेयरमैन नायला खान का थाने पर धरना
आईएनन्यूज, नौतनवा:
रविवार की रात नौतनवा कस्बा में हुये विवाद व आचार संहिता उंल्लघन मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये लोगों को छुड़ाने सोमवार को नौतनवा चेयरमैन नायला खान थाने पर पहुंच गयी। वहां मौजूद सीओ से वार्ता की । आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं को बेवजह गिरफ्तार किया गया है और झूठ़े मुकदमें में फंसाया गया है। नायला खान दर्जनों महिलाओं के साथ थाने में धरने पर बैठ़ गयी है।
बतादें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअधार दुबे, बृजेश मणि त्रिपाठी व अमन जायसवाल को थाने पर बैठ़ाया गया है।
विधायक व दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आदि पर इन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा में रविवार की रात हुए विवाद मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा प्रत्याशी जगदीश गुप्त की तहरीर पर विधायक अमनमणि त्रिपाठी, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहू, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअधार दुबे, शहजाद, राजेंद्र, राजा ब्वायड व दीपू प्रजापति के खिलाफ
धारा १४७, ३५२,४२७ व ५०६ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।