निकाय चुनाव : आज महराजगंज,बलरामपुर,कुशीनगर में योगी करगें चुनावी जनसभाए

निकाय चुनाव : आज महराजगंज,बलरामपुर,कुशीनगर में योगी करगें चुनावी जनसभाए

निकाय चुनाव : आज महराजगंज,बलरामपुर,कुशीनगर में योगी करगें चुनावी जनसभाए

निकाय चुनाव : आज महराजगंज,बलरामपुर,कुशीनगर में योगी करगें चुनावी जनसभाए

निकाय चुनाव : आज महराजगंज,बलरामपुर,कुशीनगर में योगी करगें चुनावी जनसभाए
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आज महराजगंज बलरामपुर और कुशीनगर में जनसभाए हैं। सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।
पार्टी को निकाय और नगर निगम चुनाव में जीत दिलाने के लिए प्रचार करेंगे।
योगी की चुनावी सभा के लिए प्रशासन व पार्टी की तरफ से रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।
सीएम की पहली जनसभा बलरामपुर में होगी। यहां 11:20 बजे छोटा परेड ग्राउंड में उनकी जनसभा शुरू होगी। उसके बाद 1 बजे महाराजगंज में गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज 1 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां योगी की चुनावी सभा में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था व वाहनों की पार्किंग को लेकर भी उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से विचार-विमर्श किया।
फिर कुशीनगर के लिए रवाना होंगे। यहां योगी पड़रौना में 2.30 बजे जनसभा करेंगे। कुशीनगर में जनसभा के पहले रविवार को यूएनपीजी कॉलेज के मैदान में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम के लिए कुशीनगर में हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक तीन सौ से ज्यादा कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 65 एसआई, 14 एसओ, 4 सीओ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात हैं। उसके बाद वह शाम चार बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। निकाय चुनाव में सीएम के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. यहां 29 नवंबर को मतदान होना है।

निकाय चुनाव : आज महराजगंज,बलरामपुर,कुशीनगर में योगी करगें चुनावी जनसभाएनिकाय चुनाव : आज महराजगंज,बलरामपुर,कुशीनगर में योगी करगें चुनावी जनसभाए

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे