आपकी बेट़ी हूं मुझे सहारा दीजिये: सरोज
आपकी बेट़ी हूं मुझे सहारा दीजिये: सरोज
आई एन न्यूज नौतनवा:
नगर पालिका परिषद नौतनवा से अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी सरोज सोमवार को नौतनवा कस्बे के जनता चौक पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मै इस नगर की बहन और बेटी हूँ बहन और बेटियों को केवल किताबों तक सीमित मत रखिए उन्हें राजनीति में भी स्थान दीजिए । मैं आपके बीच में आई हूं मुझे मुझ पर किसी बड़े नेता का बर्दाश्त नहीं है फिर भी आपकी बलबूते चुनाव मैदान में हूं मुझे आपने सेवा का अवसर दिया तो निश्चित है इस शहर का मान बढ़ेगा माताओं बहनों का मान बढेगा।सभा को विकास गोयल ,राज किशोर चौधरी सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया।