आपके आर्शिवाद से नौतनवा में गुंडे माफियाओं के संतलत को उखाड़ कर फेक दूगां —-जगदीश गुप्त
आपके आर्शिवाद से नौतनवा में गुंडे माफियाओं के संतलत को उखाड़ कर फेक दूगां —-जगदीश गुप्त
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नौतनवा को माफियाओं और गुंडो से मुक्त कराने के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है हम आपके आशीर्वाद के बदौलत इस लड़ाई में उतर गए हैं और इन्हे जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे।
उक्त बाते सोमवार की शाम चार बजे चुनाव प्रचार के अंतिम घड़ी में नौतनवा कस्बे के जनता से खचाखच भरे हनुमान चौक पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते नौतनवा नगर पालिका परिषद से भाजपा पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगदीश गुप्त ने कहा कि यहा गुंडे माफिया नहीं चाहते की नगर का विकास हो और आपके बीच का कोई नौजवान इस क्षेत्र की रहनुमाई करें। इन माफियाओ के खिलाफ संघर्ष छेड़ दिया है हमने और जब तक इनके सन्तलत को उखाड़ कर फेक नहीं दूगां तब तक लड़ता रहूगां । इस लड़ाई में मेरा साथ दीजिए और गुंडा राज का अंत होगा। उन्होने कहा कि विकाश कार्य में पूरी पारदर्शिता होगी कही कोई लूट खसोट की शिकायत नही मिलेगी।