योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:

योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:

योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:

योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:

योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:
महराजगंज: यूपी नगर निकाय चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के प्रचार के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिये महराजगंज पहुंचे और सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित कर अपने सरकार की कई उपलब्धियों गिनाते हुए जनता से निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:
सीेएम योगी से पूर्व जनसभा को संबोधित करते सांसद महराजगंज पंकज चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने दावा किया कि यूपी निकाय चुनाव में राज्य की जनता ने पिछले दो चरण के मतदान में भाजपाr प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर वोटिंग की है और निकाय चुनाव में भी

योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:

भाजपा भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने महाराजगंज जिले की जनता से तीसरे चरण में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सीएम योगी के संबोधन के पहले भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने भी जनता को संबोधित किया और भाजपा सरकार द्वारा राज्य में किये जा रहे कार्यों से जनता को अवगत कराया। इस मौके पर जिले के कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।।   योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिये आज शाम प्रचार थम जायेगा। अंतिम दिन मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये भाजपा के दिग्गज नेता आज अपनी पूरी ताकत झोंकने का प्रयास कर रहे है। महराजगंज में 29 नवंबर को मतदान होना है ।
नौतनवा नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी जगदीश गुप्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बाते रखी है।

योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:

योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:योगी बोलें: तीनों चरणों में एकतरफा जीत रही भाजपा:

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे