निकाय चुनाव बतायेगा नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में तीसरी ताकत का वजूद

निकाय चुनाव बतायेगा नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में तीसरी ताकत का वजूद

निकाय चुनाव बतायेगा नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में तीसरी ताकत का वजूदनिकाय चुनाव बतायेगा नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में तीसरी ताकत का वजूदनिकाय चुनाव बतायेगा नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में तीसरी ताकत का वजूदनिकाय चुनाव बतायेगा नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में तीसरी ताकत का वजूद

निकाय चुनाव बतायेगा नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में तीसरी ताकत का वजूद

आईएनन्यूज, नौतनवा:
(धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)
नौतनवा विधान सभा क्षेत्र दो महत्वपूर्ण कस्बों में नगर निकाय चुनाव का राजनैतिक त्यौहार शीर्ष पर हैं। विधान सभा स्तर के हर छ़ोटे से बड़े चेहरे नौतनवा नगर पालिका परिषद व सोनौली नगरपंचायत चुनाव अपनी ऐडी-चोटी का बल एक किये हुये है। घमासान गंभीर व रोच़क मोड़ पर है। कौन जितेगा कौन हारेगा, कौन दूसरे पर रहेगा, कौन तीसरे पर यह तो बाद की बात है।
मगर इस समय तो स्थानीय राजनीति में, जनता में, कस्बे से दूर गंवई चौक चौराहों पर एक ही चर्चा बहस का मुद्दा बनी है। क्या नौतनवा व आसपास की राजनीति में तीसरी ताकत मजबूती से पनपेगी?
विधान सभा चुनाव में भाजपा अमनमणि त्रिपाठी व मुन्ना सिंह के बाद जनमत में तीसरे पायदान पर रही। मोदी लहर का प्रभाव ही माना जाय, तो भाजपा की इस क्षेत्र में संतोषजनक सफलता तो रही, ,,मगर टीस भी रही ही।
यह भी इंकार नहीं किया जा सकता कि कुंवर व मणि खेमें ने अपनी कई दशक पुरानी राजनीति से जनता में गहरी पैठ़ बनायी है। प्रदेश व देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के लिये इस क्षेत्र में निकाय चुनाव के बहाने तीसरी ताकत बनने का सुनहरा मौका तो है। मगर यह मौका पार्टी कैसे भुनाएगी उनकी रणनीति तय करेगी। फिलहाल यह माना जा सकता है कि यह निकाय चुनाव नौतनवा के आगामी चुनावों की दिशा का बयां करेगी। काउंटडाउन शुरु है,,दिल थाम के रहिये,,और राजनैतिक गुटख़ों के सांचे फिट कीजिये,,। बिना किसी दबाव व स्वविवेक से मतदान कीजिये ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे