सोनौली में कौन जीत रहा है? पढ़े एक रिपोर्ट

सोनौली में कौन जीत रहा है? पढ़े एक रिपोर्ट

सोनौली में कौन जीत रहा है? पढ़े एक रिपोर्ट।

सोनौली में कौन जीत रहा है? पढ़े एक रिपोर्टसोनौली में कौन जीत रहा है? पढ़े एक रिपोर्टसोनौली में कौन जीत रहा है? पढ़े एक रिपोर्ट

आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
सोनौली नगरपंचायत चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद गुरुवार को सभी प्रत्याशियों के कार्यालय व चौक चौराहों पर समीकरणी चर्चाओं का बाजार गरम रहा। कौन जीत रहा, कौन दूसरे पर है व किससे लड़ाई है। चर्चा इसी से इर्द-गिर्द रही।
बसपा प्रत्याशी प्रतिनिधि दीपक बाबा, सपा प्रत्याशी प्रतिनिधि अश्वनी उर्फ राजू दुबे, निर्दल प्रत्याशी प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, हबीब खान व सुभाष जायसवाल समेत लगभग सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
फलां वार्ड में हम आगे होंगे, उस वार्ड में मेरी टक्कर है, ये वोटबैंक हमारा है, ,,आदि आदि चर्चाओं के बीच सभी अपनी जीत पक्की मान रहे हैं। सभी के कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ता भी एक मझे हुए रिपोर्टर की तरह सर्वे रिपोर्ट बता प्रत्याशियों को लबरेज कर दे रहे हैं।
फिर भी सभी की धड़कनें तेज हैं। सबकी निगाह अब कल आने वाले परिणामों पर है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे