अज्ञात वाहन की ठोकर से कुनसेरवा का व्यक्ति घायल, रेफर
अज्ञात वाहन की ठोकर से कुनसेरवा का व्यक्ति घायल, रेफर
आईएनन्यूज, नौतनवा:
गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौतनवा के छ़पवा के पास गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइकसवार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा लाया गया। जहां चिकित्सक एमपीसोनकर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान पैंतालिस वर्षीय प्रेम मौर्य निवासी सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा पाठक टोला गांव के रुप में हुई है।