माफियाओं के नापाक गठबंधन से मैं चुनाव हारा–जगदीश गुप्त जनता को कोटिशः धन्यवाद
माफियाओं के नापाक गठबंधन से मैं चुनाव हारा–जगदीश गुप्त
जनता को कोटिशः धन्यवाद।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवां नगर पालिका परिषद की जनता को कोटिशः धन्यवाद। देते हुए भाजपा प्रत्याशी जगदीश उप्ता ने इंडोनेपाल से कहा कि माफियाओं के नापाक गठबंधन से में चुनाव तो ज़रूर हार गया परंतु हिम्मत नहीं हारा। माफिया ताकतों के खिलाफ मेरी जंग जारी रहेगी।
आप सबसे एक बार पुनः सहयोग की कामना के साथ बहुत बहुत धन्यवाद।