पत्रकार नवीन कुमार के हत्या व पत्रकार के ऊपर हुए जानलेवा हमलों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
पत्रकार नवीन कुमार के हत्या व पत्रकार के ऊपर हुए जानलेवा हमलों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: कानपुर में हुए पत्रकार नवीन कुमार के हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार परिषद चौरी चौरा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । इसी कड़ी में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए पत्रकारों पर लगातार हो रहे हत्या व हमलों की जाँच हेतु विशेष प्रकोष्ठ बनाये जाने की मांग उठाई गई।
इस अवसर पर एक दैनिक अखबार के पत्रकार नवीन कुमार के हत्या की निंदा की गई व हाल ही में में देवरिया में पत्रकार के ऊपर हुए हमले में केस दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई । साथ ही लापरवाह व दोषी अधिकारयों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर की गई। ग्रामीण पत्रकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय व पत्रकारों ने कहा कि आज के दौर में निर्भीक पत्रकारिता करना खतरों से खेलने जैसा होता जा रहा है। कुछ पत्रकारों ने भारत में बढ़ती पत्रकार हत्याओं का जिक्र करते किया। पिछले साल आयी अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ द्वारा जारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि युद्धग्रस्त देशों के बाद दुनिया भर में भारत ही ऐसा देश है जहां पत्रकारों को सबसे अधिक खतरा है और जहां सबसे अधिक पत्रकारों की हत्याएं भी होती हैं। मारे गए पत्रकारों में अधिकांश पत्रकार शहरों व कस्बों में काम करने वाले होते हैं जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और उसे उजागर करने का मतलब स्थानीय अफसरशाही, राजनीतिक नेताओं और गुंडों से दुश्मनी या पंगा लेना है। ऐसे में हम पत्रकारों को संगठित रहकर पत्रकार सुरक्षा हेतु पुरजोर मांग उठानी चाहिए।अंत मे दो मिनट का मौन रख पत्रकार नवीन कुमार के आत्मा की शांति हेतु इस्वर से प्राथना की गई। इस दौरान आशुतोष पांडेय,रिजवान अहमद,विनय गुप्ता,ओपी गुप्ता,रविन्द्र सुकल,एडवोकेट हरीश दुबे,तौफीक अहमद,साकिब अली,आदि पत्रकार मौजूद रहे।