पूर्व प्रधानमन्त्री प्रचण्ड की जनसभा में बिस्फोट
पूर्व प्रधानमन्त्री प्रचण्ड के जनसभा के पास बिस्फोट ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली सीमा से 20 किमी० दूर रुपन्देही जिले के पकडी मे हो रही प्रचण्ड के एक चुनावी जनसभा में हुये बम विस्फोट से मन्च पर अफरा तफरी मच गई ।
घटना उस समय हुआ जब नेपाल के पूर्व प्रधानमन्त्री प्रचण्ड चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
बताया गया है कि उनके मन्च से 100 मीटर दूर बम बिस्फोट हुआ। बम विस्फोट के बाद मंच से नेता इधर उधर भागने लगे । नेपाल पुलिस और सेना के जवानो ने सभा स्थल को चारो तफर से घेराबन्दी कर पुष्प कमल दहाल की सूरक्षा कवच बन गये । सेना की बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुच कर दो बमो को निष्क्रिय कर दिया ।
करीब 2 धन्टे तक सभा बाधित रहा ।
स्मरण कि उक्त घटना के पहलेे भी लुम्बनी , लवनी , कपिलबस्तू , रूपन्देही ,नवलपरासी जिले समेत कुल 18 जगहो पर बम बिस्फोट हो चुके है ।
पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है ।
जिला अधिकारी मदन भूजेल ने बताया की बम बिस्फोट मे मानवीय क्षती नही हुआ लोगो मे दहशत फैलाने के लिए ऐसे धमाके किये गये है। अराजक तत्वो के मंसूवे सफल नही होने दिया जायेगा।।