सोनौली—चुनावी रंजिस को लेकर हमला, पूर्व प्रधान समेत 6 घायल
चुनावी रंजिस को लेकर सोनौली में हमला, पूर्व प्रधान समेत 6 घायल ।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
स्थानीय थाना क्षेत्र के कैलाश नगर टोले पर चुनावी रंजिश को लेकर सपा के पूर्व प्रधान राम दास को कुछ लोगों ने घेर कर बुरी तरह उन्हें मारा-पीटा इस दौरान 6 लोगो के घायल होने की खबर है। शनिवार की देर शाम करीब 8:00 बजे अपने गांव में ही पूर्व प्रधान रामदास अपने परिवार के साथ एक मुंडन कार्यक्रम में जा रहे थे इस दौरान उनपर कुछ लोगो ने हमला बोल दिया और उनके भाई, बेटी ,पत्नी ,समेत छह लोगों पर लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को नौतनवा नया प्राथमिक चिकित्सालय पर ले आई ।
जहां घायलों का इलाज हो रहा है घायलों में विद्रावती कुमारी, अनारा देवी, रेनू देवी, राजकिशोर ,गंया प्रसाद ,और पूर्व प्रधान राम दास चोटिल बताये गये हैं ।
सपा धौरहरा गांव के पूर्व प्रधान राम दास पर हमले की खबर मिलते ही सोनौली नगर पंचायत के सपा नेता अश्वनी दूवे पहुचे और अस्पताल में घाायलो से मिले।