अनियंत्रित कार पुलिया से टकराई 2 लोग गंभीर रूप से घायल
अनियंत्रित कार पुलिया से टकराई 2 लोग गंभीर रूप से घायल|
आई एन नूज महाराजगंज डेस्क:
कोठीभार थाना चिउटहा चौकी सीमा पकड़ीयार बुजुर्ग पुलिया में अनियंत्रित होकर कार पुलिया से टकराई दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए|
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी UP53BK4201 स्वामी अंकुर जालान 28 वर्ष चालक अशोक कुमार 35 वर्ष सिसवा बाजार दुकान से गोरखपुर घर के लिए रवाना हो रहे थे की गाड़ी की तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई और उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाते ही तुरंत चिउटहा चौकी इंचार्ज विनोद राय व उनके जांबाज हमराही एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल को भिजवाए तथा गाड़ी को सुरक्षित कराएं।