सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी से इंड़ोनेपाल न्यूज से खास बात चीत ।
सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी से इंड़ोनेपाल न्यूज से खास बात चीत ।
सोनौली नगरपंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचित अध्यक्ष कामना त्रिपाठी के प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने इंड़ोनेपाल न्यूज वेबपोर्टल से बातचीत की। पत्रकार गुड्डू जायसवाल ने जीत की बधाई दी फिर कुछ़ सवाल किये, पेश है सवाल जवाब के प्रमुख अंश——-
गुड्डू जायसवाल- जीत की बधाई मगर अब चुनौतियां भी काफी हैं।
सुधीर- धन्यवाद गुड्डू जी। हां मैं मानता हूं कि चुनौतियां काफी हैं। सोनौली को विकास की आदर्शता तक ले जाना है। पद मिला है, तो पद की जिम्मेदारी ईमानदारी से निर्वहन करनें के लिए संकल्पित हूं। सभी चुनौतियों के सामने के लिए तैयार हूं।
गुड्डू जायसवाल- पहला काम क्या करेंगे?
सुधीर त्रिपाठी- पहले तो मेरी प्रथामिकता है कि सोनौली में नगरपंचायत कर्मियों की तैनाती हो जाय। सोनौली व उसके वार्ड़ों में गंदगी सबसे प्रमुख समस्या है। पहला ध्यान साफ-सफाई व्यवस्था पर है।
गुड्डू जायसवाल- बीते चुनाव पर कुछ़ कहेंगें?
सुधीर त्रिपाठी- चुनाव पर मेरा यही कहना है कि सोनौली की हर जनता का प्यार व आशीर्वाद रहा कि मेरी विजय हुई। बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य होंगे। मेरी जीत विकासपरक जनता की जीत है।
गुड्डू जायसवाल- बोर्ड की बैठ़क कहां होगी?
सुधीर त्रिपाठी- सोनौली के पंचायत भवन को नगरपंचायत भवन बनाने पर सहमति बनी है। शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड की बैठ़क वहीं की जायेगी।
गुड्डू जायसवाल – जनता से कुछ़ कहना चाहेंगे?
सुधीर त्रिपाठी- मैं जनता की अपेक्षाओं पर ख़रा उतरने की कोशिश में सतत प्रयास करुगां। विकास होगा- विकास होगा-विकास होगा!