नौतनवा–ट्रेनों का संचालन बन्द होने से आक्रोश, रेल मंत्री को भेजा पत्र –

नौतनवा--ट्रेनों का संचालन बन्द होने से आक्रोश, रेल मंत्री को भेजा पत्र -

नौतनवा--ट्रेनों का संचालन बन्द होने से आक्रोश, रेल मंत्री को भेजा पत्र -नौतनवा--ट्रेनों का संचालन बन्द होने से आक्रोश, रेल मंत्री को भेजा पत्र -

नौतनवा–ट्रेनों का संचालन बन्द होने से आक्रोश, रेल मंत्री को भेजा पत्र –

नौतनवा--ट्रेनों का संचालन बन्द होने से आक्रोश, रेल मंत्री को भेजा पत्र -
नौतनवा- गोरखपुर रेल प्रखंड पर दो ट्रेनों का संचालन बंद होने से लोगों में काफी आक्रोश है । पूर्व की भांति ट्रेनों का संचालन कराने के लिए भाजपा के जिला मंत्री प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई । जिसमें कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हस्ताक्षरित पत्र रेल मंत्री को प्रेषित किया ।
बैठक कीअध्यक्षता करते हुए प्रदीप सिंह ने कहा कि गाड़ी संख्या 55043 जो गोरखपुर से सायं 6:20 पर चल कर के रात 9:30 बजे नौतनवा पहुंचती थी । और रात भर रुकने के बाद अगले सुबह 6:15 पर गोरखपुर के लिए रवाना होती थी । उसे रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया जाना जनहित में नहीं है ।
इन ट्रेनों से नेपाल के यात्री भी भारी संख्या मे यात्रा करते है । उन यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है I
उक्त ट्रेनों का अविलंब संचालन कराने की मांग लोगो ने रेल मंत्री से की है ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष नन्हे सिंह, राजेश यादव, नगर अध्यक्ष अजय सिंह ,अजय अग्रहरी , विनय तिवारी, चंदन चौधरी , राहुल गौड़, बाबू नंदन शर्मा, संतोष यादव,सुनील श्रीवास्तव, विजेंद्र श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे