सोनौली में पूर्व प्रधान के परिवार पर हमले व महिलाओं से छेड़छ़ाड़ 11 पर मुकदमा
सोनौली में पूर्व प्रधान के परिवार पर हमले व महिलाओं से छेड़छ़ाड़ 11 पर मुकदमा ।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
थाना क्षेत्र के कैलाश नगर टोले पर चुनावी रंजिश को लेकर सपा के पूर्व प्रधान राम दास को कुछ लोगों ने घेर कर बुरी तरह उन्हें मारा-पीटने व घर की महिला सदस्यों से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने ग्यारह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सभी पर भादवि की धारा
323,504,506,147,148,452,354 व एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी कोतवाल सोनौली राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना सीओ नौतनवा कर रहे है।