सड़क हादसे में घायल कुनसेरवा के व्यक्ति की मौत
सड़क हादसे में घायल कुनसेरवा के व्यक्ति की मौत
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
गुरुवार की रात को नौतनवा के छपवा के पास सड़क हादसे में घायल प्रेम चन्द मौर्यो उर्फ विट्टू की रविवार को मौत हो गयी। जिनका गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था।
रविवार की दोपहर को जब प्रेम का शव उसके निवास सोनौली कोतवाती क्षेत्र के कुनसेरवा के पाठक टोले पर पहुंचा तो कुहराम मच गया। वह घर का इकलौता कमाउ व्यक्ति था। परिजनो ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
हैरत की बात यह है कि सड़क हादसे में घायल, फिर मौत की घटना के बाद भी पुलिस या प्रशासन ने इस पूरे मामले की कोई सुधि नही ली।