4 से 7 दिसंबर की आधी रात तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा
4 से 7 दिसंबर की आधी रात तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा।
आईएनन्यूज, सोनौली:
नेपाल में चुनाव के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा चार दिसंबर की आधी रात से सात दिसंबर की आधी रात भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी। यह आदेश नेपाल के रुपंदेही जिला प्रशासन ने दिया है। सोनौली सटे बेलहिया चौकी के लिये भी यह निर्देश जारी किये गये हैं। बेलहिया पुलिस चौकी प्रभारी बीएल पंथी ने बताया कि एंबुलेंस व पर्यटक वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।