नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान से इंडो नेपालन्यूज की खास बात चीत
नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान से इंडो नेपालन्यूज की खास बात चीत ।.
पत्रकारिता का वसूल है कि वह गद्दी पर आसीन लोगों से सामाजिक पैरोकार बन सवाल करे। इंडेनेपाल न्यूज ने अपने पत्रकारिता हिस्से की जिम्मेदारी के क्रम में नौतनवा नगर पालिका के निर्वाचित अध्यक्ष गुड्डू खान से मुलाकात की। तमाम बधाई दारों के तांतों के बीच पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी ने गुड्डू खान से सवाल-जवाब किये,,,,,
सवाल- लगातार तीसरी जीत पर क्या कहना है?
गुड्डू खान- मैनें नगर व जनता की सेवा के लिये अपने आप को समर्पित किया है। जनता ने भी मेरे कर्मों के आधार पर मुझे आशीर्वाद दिया है।
सवाल- चुनाव के ठ़ीक पहले भाजपा खेमें से विवाद फिर थाना-पुलिस होना! हक़ीकत क्या थी?
गुड्डू खान- सत्ता पक्ष ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके मुकदमा दर्ज कर हमें विचलित करने का प्रयास किया। नौतनवा का प्रथम व्यक्ति रहा हूं,घुड़कियों से नहीं ड़रने वाला हूं। और आखिरकार जीत सत्य की हुई।
सवाल- आप शायद पहले निर्दल प्रत्याशी हैं, जो निकाय चुनाव में मैनोफैस्ट़ो (घोषणा पत्र) जारी कर चुनाव लड़े। जीत भी गये! मैनोफैस्ट़ो के अनुरूप होगा काम?
गुड्डू खान- मैं शत-प्रतिशत अपने घोषणा पत्र को ध्यान में रखकर ही काम करुंगा। नौतनवा का निरंतर विकास ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है।
सवाल- शपथ ग्रहण के बाद पहला विकास कार्य क्या होगा?
गुड्डू खान- नगर के प्रमुख चौराहों पर निश्शुल्क वाई-फाई सेवा जनता को मिलनी शुरु हो जायेगी।