आज 12 बजे रात तक खुला रहेगा बार्डर, वाहनो का आवागमन रहेगा जारी

आज 12 बजे रात तक खुला रहेगा बार्डर, वाहनो का आवागमन रहेगा जारी

आज 12 बजे रात तक खुला रहेगा बार्डर, वाहनो का आवागमन रहेगा जारीआज 12 बजे रात तक खुला रहेगा बार्डर, वाहनो का आवागमन रहेगा जारीआज 12 बजे रात तक खुला रहेगा बार्डर, वाहनो का आवागमन रहेगा जारी

आज 12 बजे रात तक खुला रहेगा बार्डर, वाहनो का आवागमन रहेगा जारी ।
4 से 7 दिसंबर की आधी रात तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा ।
आई एन न्यूज, सोनौली डेस्क:
नेपाल में चुनाव के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा चार दिसंबर की आधी रात 12 बजे से सात दिसंबर की आधी रात तक भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी। यह आदेश नेपाल के रुपंदेही जिला प्रशासन ने दिया है। सोनौली सटे बेलहिया चौकी के लिये भी यह निर्देश जारी किये गये हैं।
बेलहिया पुलिस चौकी प्रभारी बीएल पंथी ने बताया कि एंबुलेंस व पर्यटक वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
बताते चले कि माल वाहक ट्रको की बढती संख्या और दोनो सीमाओ में माल वाहक वाहनो के जाम को देखते हुए दोनो देशो के कस्टम ने रविवार की रात 12 बजे तक ट्रको को भारत से नेपाल पास किया।
जब कि सोमवार आज भी अर्ध रात्रि तक दोनो देशो के कस्टम कार्यालय खुले रहने की संभावना है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे