बौद्ध-ननिहाल के उत्थान को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधि मंण्डल
बौद्ध-ननिहाल के उत्थान को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधि मंण्डल
आईएनन्यूज , नौतनवा:
कोल्हुई थाना क्षेत्र के देवदह
बनरसिया कला में गौतम बुद्ध का ननिहाल कहे जाने वाले स्थान का सरकार द्वारा सीमांकन और सर्वे को लेकर उपजे विवाद के मामले में डीएम महाराजगंज ने एक टीम एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में गठित करने का निर्देश दिया है। जिसमें तहसीलदार कांनगो लेखपाल और गांव के प्रबुध नागरिक रहेगे और इनसे वार्ता के उपरान्त ही अगली कार्यवाही किये जायेगें।
बता दे कि देवदह बनरसियां कला में भगवान बुद्ध का ननिहाल होने के कारण ऐतिहासिक स्थल है एवं पुरातत्व भूमि है । पिछले दिनों उक्त स्थल का सीमांकन सरकार द्वारा गाया गया जिसमें कुछ पुरातत्व की भूमि को छोड़ कर अनावश्यक भूमि की पैमाइश हो गई । जिससे ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त रहा।
उक्त मामले को लेकर मंगलवार को नौतनवा तहसील के जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस में डीएम महराजगंज को देवदह बौद्ध विकास समिति स्थानीय किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हे पूरे मामले से अवगत कराया।
किसानो का कहना है कि पुरातत्व एवं अनावश्यक भूमि का सरकारी रेट से 4 गुना अधिक मुआवजा दे कर कोई कार्य कराया जाय।
इस मौके पर मुख्य रुप से जितेन्द्र राव ,भाजपा नेता महेन्द्र जायसवाल सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे।