तस्करों से परेशान वृद्ध महिला पहुंची डीएम के दरबार
तस्करों से परेशान वृद्ध महिला पहुंची डीएम के दरबार
आईएनन्यूज, नौतनवा:
परसा मलिक थाना क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला भानमती देवी तस्करों के तांडव से दुखी होकर आज डीएम के दरबार यानि कि जिलास्तरीय तहसील दिवस में पहुंच गयी। शिकायती पत्र सौंपा। कहा कि साहब,, गांव के तस्कर हमारे उपजाऊ खेत को रात में रौद डाल रहे है। रात के अंधेरे में बिना रास्ते का रास्ता खेत में बनाते हुए साईकिल पर गेहूँ चावल खाद लादकर नेपाल ले जाते है।हमारे फसल को तस्कर दल रौद डाल रहा है। पुलिस शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही रही है।
डीएम ने महिला की शिकायत को गंभीरता से सुना, लिखित शिकायत ली। फिर तत्काल जांच के आदेश दिये ।