रीतेश संग श्वेता परिणय सूत्र में बधी
रीतेश संग श्वेता परिणय सूत्र में बधी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
हृदयांश रीतेश सुपुत्र श्रीमती इंदू सिंह एवं जयप्रकाश सिंह पत्रकार निवासी निचलौल जनपद महराजगंज उ०प्र० ।
हृदयकणिका श्वेता सुपुत्री श्रीमती शारदा सिंह एवं केशव सिंह निवासी पटना विहार के साथ परिणय सूत्र में बध गये।
इस अवसर पर मंगलवार को बहुपरिचय एवं भोज कार्यक्रम निचलौल के एक मैरेज हाल में समपंन्न हुआ ।
जिसमे पूर्व सपा विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह ,कई चेयरमैन,महराजगंज,गोरखपुर, देवरिया जिले के कई वरिष्ट पत्रकार, अध्यापक ,गणमान्य नागरिक,व्यापारी, अधिकारीगण वर वधू को आर्शिवाद प्रदान करते हुए उनके मंगलमप जीवन की कामना की।