शौर्य दिवस मना हियुवा कार्यकर्ताओं ने लिया राममन्दिर निर्माण का संकल्प
शौर्य दिवस मना हियुवा कार्यकर्ताओं ने लिया राममन्दिर निर्माण का संकल्प।।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
शौर्य दिवस की 25वी वर्षगाँठ पर हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौतनवा स्थित संगठन कार्यालय पर राम जन्म भूमि आंदोलन के अध्यक्ष व गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर ब्रम्हलीन महन्थ अवैधनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शौर्य दिवस मनाया तथा पटाखा फोड़ कर ख़ुशी जताया।
बुधवार को शौर्य दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने कहा कि आज के ही दिन हजारों रामभक्तो ने श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष व गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर ब्रम्हलीन महंत अवैधनाथ जी महाराज व लालकृष्णआडवाणी,मुरली मनोहर जोशी तथा अशोक सिंघल के आहवान पर उनकी प्रेरणा से रामजन्मभूमि से ग़ुलामी के प्रतीक बाबरी ढांचे को ध्वस्त कर मुक्त कराया था । उस समय तमाम रामभक्तो ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों की आहूति दी थी ,एवं शौर्य गाथा लिख गए ।
वह आज हमारे बीच भले ही नही है लेकिन उनके द्वारा दिये गए योगदान आज भी हमारे बीच विद्यमान है। उनके याद में ही प्रतिवर्ष 6 दिसम्बर को हम शौर्य दिवस के रूप में मनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते है ।
इस मौके पर हियुवा के तहसील सँजोयक राजू गुप्ता ,ब्लॉक संयोजक राधेश्याम गुप्ता ,ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सहानी ,महेंद्र भारती ,रामप्रसाद भारती ,संतोष मोदनवाल ,आदि लोग उपस्थित रहे जिन्होने अपने विचार प्रकट किये।