सीएम योगी व राज्यपाल राम नाइक ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
सीएम योगी व राज्यपाल राम नाइक ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
आईएनन्यूज लखनऊ डेस्क:
लखनऊ राज्यपाल रामनाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा भवन के सामने स्थित अंबेडकर महा सभा में अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अfर्पित की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबेडकर ने समता मूलक समाज की स्थापना सरकार का उद्देश्य रखा। उन्होने कहा कि सभी कार्यालयों में अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जायेगी।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि अम्बेडकर ने सबको साथ ले कर संविधान की रचना की। संविधान का अध्याय समाज को जोड़ता है। राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल और प्रधानमंत्री सीएम को क्या करना है। सबको संविधान के माध्यम से बताने का प्रयास किया। मैने तो डॉ अम्बेडकर को देखा है। सभी को वोट का अधिकार भी संविधान की देन है। महिलाओं को अधिकार भी संविधान ने दिलाया। पहले 21वर्ष वोट देने की थी लेकिन अब 18 साल है। यह भी संविधान की देंन है।
स्वत्नत्रता तो मिली है लेकिन समता के अभाव की बात करने वाले डॉ अम्बेडकर के सपनो का भारत निर्माण करने का संकल्प लेना होगा। राज्य पाल ने अम्बेडकर के सही नाम लिख़ने का संकल्प दिलाया। संविधान में उनके हस्तकछर में जो नाम लिखा है उसका उल्लेख किया।