नौतनवा के पंद्रह सभासदों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, कहा सादे समारोह में हो शपथ ग्रहण
नौतनवा के पंद्रह सभासदों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, कहा सादे समारोह में हो शपथ ग्रहण
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा में निकाय चुनाव समाप्त होते ही सियासत शुरु हो गयी। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित पच्चीस सदस्यों में से पंद्रह सभासदों नें बुधवार को नगर पालिका के धन की कथित बचत के लिये एककवायद की।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंप बोर्ड के शपथ ग्रहण को सादे समारोह में कराने की मांग की। कहा कि शपथ ग्रहण के नाम पर विज्ञापन व तामझाम करना, जैसे कि पूर्व के कार्यकालों में खर्च होता था। वह फिजूलखर्ची है। ऐसा न हो।।