गोरखपुर जोन में 24 नए थाने की हुई संस्तुति ।
गोरखपुर जोन में 24 नए थाने की हुई संस्तुति ।
महराजगंज को मिलेें 02 नए थाने
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
डीजीपी कार्यालय द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार तत्कालीन एडीजी अपराध अभय कुमार प्रसाद, आईजी रूल्स एवं मैन्युअल अमिताभ ठाकुर, आईजी एटीएस असीम अरूम तथा आईजी पीएचक्यू पी के मिश्र की समिति ने गोरखपुर जोन में तत्काल 24 नए थाने स्थापित किये जाने की संस्तुति की है, जिसे डीजीपी द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए पीएचक्यू भेजा गया है।
इनमे गोरखपुर में रामगढ़, देवरिया में 02 थाने महुआडीह व बरिआरपुर, महराजगंज में 02 नए थाने भिटौली तथा सिन्दुरिया, बस्ती में 02 नए थाने कुदरहा व महराजगंज, गोंडा में 03 थाने डुमरियागंज, गौरा व बालपुर, बलरामपुर में 02 थाने श्रीदत्तगंज व गैंडास बुजुर्ग, संत कबीर नगर में 05 थाने बेलहर कला, पौली, लोहरैया, काली जगदीशपुर व कांटे, कुशीनगर में 02 नए थाने चौराखास व पकडियार, बहराइच में 02 नए थाने बेवाही व मटेरा, सिद्धार्थनगर में 02 नए थाने बर्डपुर व बढ़नी तथा श्रावस्ती में हरदत्तनगर गिरंट शामिल हैं.
नूतन को दी गयी सूचना के अनुसार इस समिति ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार आवश्यक पुलिस थानों में मात्र 50% थाने ही उपलब्ध हैं. पूरे राज्य में 2891 थानों की जगह मात्र 1463 उपलब्ध हैं और 1428 थानों की कमी है. इस समिति द्वारा यह कमी प्रत्येक वर्ष 150नए पुलिस थाने खोलते हुए 10 वर्षों में भरे जाने की संस्तुति की गयी है.