गोरखपुर-महंगाई के विरोध में योगी के शहर में उबाल, सपाई सड़क पर उतरे
गोरखपुर-महंगाई के विरोध में योगी के शहर में उबाल, सपाई सड़क पर उतरे।
भाजपा के खिलाफ गोरखपुर में सड़क पर उतरे सपाई,खूब लगाये नारे ।
(गोविंद कुशवाहा गोरखपुर)
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष के नेतृत्व में सपाई आज
गुरुवार को सड़क पर उतर गये और कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर विशेष धरना प्रदर्शन किया ।
इस दौरान सपा के कार्यकर्ता योगी और भाजपा के विरोध में जबर जस्त नारे लगाये। गुरुवार की सुुवह दस बजे से ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव एवं नगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे थे और महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
बता दे कि समाजवादी पार्टी विपक्ष के रूप में भूमिका निभाने का कार्य कर रही है ।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आज गोरखपुर में सड़क पर सपा के जिला अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया। इस दौरान सपाइयो ने जमकर नारा लगाया ” यह देखो योगी का खेल,खा गए राशन पी गए तेल.
भाजपा सरकार मुर्दाबाद,गरीब विरोधी है ये सरकार आदि।