महाराजगंज के सांसद जिले की समस्याओं को लेकर मिले पंचायती राज्य मंत्री से
महाराजगंज के सांसद जिले की समस्याओं को लेकर मिले पंचायती राज्य मंत्री से ।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
महराजगंज –जनपद की समस्या को लेकर भाजपा के सांसद पंकज चौधरी के नेतृत्व में विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह से उनके कार्यलय में मुलाकात करके समस्याओ से अवगत कराया।
सांसद पंकज चौधरी ने कहाकि विगत दिनों जनपद में आई भीषण बाढ़ से जनपद में बांधो की स्थिति खराब हो चुकी है। भीषण बाढ़ ने जिले के सभी बांधो को नुकसान पहुचाया है, कोई बांध बचा नही जो कई जगहों पर टूटा न हो।
जनपद के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री जी व सूबे के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने भी बाढ़ के समय हालात का जायज़ा लिया था। प्राक्कलन संमिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह, विधान सभा मे पार्टी के सचेतक बजरंग बहादुर सिंह व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने अपने अपने क्षेत्रों के बांधो की दुर्दशा के बारे में पंचायती राज मंत्री को विस्तार पूर्वक बताया। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहाकि आपकी समस्या गंभीर है। पिछले वर्षों में किन किन बांधो पर कितना व्यय हुआ और कितना कार्य हुआ है उसकी जांच तो कराएंगे ही और जहां भी किसी बांध पर जो भी आवश्यकता होगी उसे भी पूरा कराएंगे। जिससे भविष्य में बाढ़ की त्रासदी से जनपद को न जूझना पड़े। उन्होंने कहाकि बांधो के पुनरोद्धार में धन की कमी नही होने पाएगी, जनपद के सभी बांधो को दुरुस्त किया जाएगा।