करीब साठ फीसद हुआ मतदान, मतपेटियो को जिला कार्यालय पहुंचते ही शुरु होगा भारत नेपाल से आवागमन
करीब साठ फीसद हुआ मतदान,
मतपेटियो को जिला कार्यालय पहुंचते ही शुरु होगा भारत नेपाल से आवागमन।
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
नेपाल में संसद और प्रांतीय विधानसभा चुनावों के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान करीब साठ़ फीसद रहा।
मतदान में कोई खलल न पड़े इसके लिये भारत- नेपाल दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी सीमाई इलाकों में संयुक्त गश्त लगा रहे हैं। आखिरी दौर में चार हजार चार सौ 82 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एक करोड़ 22 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 15 हजार तीन सौ 44 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लोगों से पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लेने की अपील की है। इस ऐतिहासिक चुनाव को नेपाल में लोकतांत्रिक संघवाद की दिशा में एक अंतिम कदम माना जा रहा है। उम्मीद है कि इन चुनाव के बाद इस हिमालयी राष्ट्र में बहुप्रतिष्ठित राजनीतिक स्थिरता कायम होगी।।
रूपन्देही , कपिलबस्तू , के तराई क्षेत्रो मे मतदान जारी है । सोनौली बाडर पर भारी संख्या मे बिदेशीे पर्यटक , भारतीय नागरिक रुके हुये है । सीमाई क्षेत्रो से मतपेटीयो के जिला कार्यालय पहुचने के बाद रुके लोगो को भारत से नेपाल जाने दिया जाये गा ।