सांप्रदायिक ताकतों को नौतनवा की जनता ने दिया है मुंह तोड़ जवाब: गुड्डू खान

सांप्रदायिक ताकतों को नौतनवा की जनता ने दिया है मुंह तोड़ जवाब: गुड्डू खान

सांप्रदायिक ताकतों को नौतनवा की जनता ने दिया है मुंह तोड़ जवाब: गुड्डू खान

सांप्रदायिक ताकतों को नौतनवा की जनता ने दिया है मुंह तोड़ जवाब: गुड्डू खान

आईएनन्यूज नौतनवा डेस्क:
आपकी अदालत में अभार प्रकट करने आया हूं आपने सम्प्रदायिक ताकतो को मुंहतोड़ जबाव दिया है। जिसका मै कर्ज अदा नहीं कर पाउगा।
उक्त बाते गुरुवार की शाम को नौतनवा के नवर्निंवाचित चेयरमैन गुड्डू खान ने एक स्वागत समारोह को सम्वोधित करते द्धा कहा कि आपको विश्वास दिलाता है कि अब इस वार्ड में फूस की झोपड़ी नही मिलेगी ।
राशन माफिया बक्से नही जायेगें हर घर को गैस सिलेन्डर देंगें।
मैं अपका उपकार कभी नही भूल सकता जब मै संकट के दौर से गुजर रहा था। तब आपने मेरा हौशला अफजाई किया ।
उसका कर्ज निभाउगा।
आपकी ताकत की बदौलत उ०प्र० के नौतनवा में निर्दल की लहर चली। यह मेरे अपर कर्ज के रूप में रहेगा।नगर में विकास के कार्य हुए तो सबसे पहले वार्ड न०2 बिस्मिल्ल नगर में पहले कार्य होगा और तभी आपका कर्ज चूका पाउंगा। मेरे लिए बीवी बच्चे नहीं सबसे पहले आप सब लोग है। सभी का मै तहे दिल धन्यवाद देते हुए अभार प्रकट करता हूं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे