शुरु हुआ नौतनवा से बंद ट्रेनों का संचलन
शुरु हुआ नौतनवा से बंद ट्रेनों का संचलन
एक दिसम्बर से बन्द था इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचलन _
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा- गोरखपुर रेल प्रखंड पर दो ट्रेनों का संचलन पूर्व की भांति शुरू हो गया है । ट्रेन संख्या 55043 दिनांक 8 दिसंबर को गोरखपुर से सायं 6:20 पर चलकर 9.30 बजे नौतनवा पहुंचेंगी । तथा पूर्व की भांति पूरी रात खड़ी रहने के बाद दिनांक 09 दिसम्बर को सुबह 6:15 बजे उक्त ट्रेन नौतनवा से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। उक्त ट्रेनों के संचालन के खबर की पुष्टि स्टेशन अधीक्षक डीके श्रीवास्तव ने भी की है । बता दें कि रेल प्रशासन ने इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन 01 दिसम्बर से बंद कर दिया था । जिस पर भाजपा के विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी एवं जिला मंत्री प्रदीप सिंह ने सांसद को मामले से अवगत कराया । सांसद पंकज चौधरी ने अपने पत्रांक संख्या यमपी/ एमआरजे /147 8 / 17 के तहत रेल मंत्री को एक पत्र देकर स्वयं मुलाकात की जिस पर पूर्व की भांति उक्त ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया । ट्रेनों के संचालन शुरू होने की खबर भाजपा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने सांसद पंकज चौधरी के हवाले से दी है । इन ट्रेनों का संचालन होने पर भाजपाइयों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया । भाजपा के नगर संयोजक अजय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें लोगो ने इस कार्य के लिए सांसद पंकज चौधरी को बधाई दी है ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष नन्हे सिंह, राजेश यादव ,अजय अग्रहरी , विनय तिवारी, चंदन चौधरी ,राहुल गौड़, बाबू नंदन शर्मा, संतोष यादव, सुनील श्रीवास्तव, विजेंद्र श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।