शुरु हुआ नौतनवा से बंद ट्रेनों का संचलन

शुरु हुआ नौतनवा से बंद ट्रेनों का संचलन

शुरु हुआ नौतनवा से बंद ट्रेनों का संचलन

शुरु हुआ नौतनवा से बंद ट्रेनों का संचलन

एक दिसम्बर से बन्द था इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचलन _
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:

शुरु हुआ नौतनवा से बंद ट्रेनों का संचलनशुरु हुआ नौतनवा से बंद ट्रेनों का संचलन

नौतनवा- गोरखपुर रेल प्रखंड पर दो ट्रेनों का संचलन पूर्व की भांति शुरू हो गया है । ट्रेन संख्या 55043 दिनांक 8 दिसंबर को गोरखपुर से सायं 6:20 पर चलकर 9.30 बजे नौतनवा पहुंचेंगी । तथा पूर्व की भांति पूरी रात खड़ी रहने के बाद दिनांक 09 दिसम्बर को सुबह 6:15 बजे उक्त ट्रेन नौतनवा से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। उक्त ट्रेनों के संचालन के खबर की पुष्टि स्टेशन अधीक्षक डीके श्रीवास्तव ने भी की है । बता दें कि रेल प्रशासन ने इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन 01 दिसम्बर से बंद कर दिया था । जिस पर भाजपा के विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी एवं जिला मंत्री प्रदीप सिंह ने सांसद को मामले से अवगत कराया । सांसद पंकज चौधरी ने अपने पत्रांक संख्या यमपी/ एमआरजे /147 8 / 17 के तहत रेल मंत्री को एक पत्र देकर स्वयं मुलाकात की जिस पर पूर्व की भांति उक्त ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया । ट्रेनों के संचालन शुरू होने की खबर भाजपा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने सांसद पंकज चौधरी के हवाले से दी है । इन ट्रेनों का संचालन होने पर भाजपाइयों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया । भाजपा के नगर संयोजक अजय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें लोगो ने इस कार्य के लिए सांसद पंकज चौधरी को बधाई दी है ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष नन्हे सिंह, राजेश यादव ,अजय अग्रहरी , विनय तिवारी, चंदन चौधरी ,राहुल गौड़, बाबू नंदन शर्मा, संतोष यादव, सुनील श्रीवास्तव, विजेंद्र श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे