नौतनवा : वार्ड सभासदों पर कमान के सहारे सियासत की मची होड़

नौतनवा : वार्ड सभासदों पर कमान के सहारे सियासत की मची होड़

नौतनवा : वार्ड सभासदों पर कमान के सहारे सियासत की मची होड़नौतनवा : वार्ड सभासदों पर कमान के सहारे सियासत की मची होड़नौतनवा : वार्ड सभासदों पर कमान के सहारे सियासत की मची होड़

नौतनवा : वार्ड सभासदों पर कमान के सहारे सियासत की मची होड़

आईएनन्यूज, नौतनवा
(धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)

नौतनवा नगर पालिका परिषद चुनाव व परिणाम आने की रोचकता के बाद एक सियासी रोचकता फिर सुगबुगाहट़ पर है। सभासदों पर कमान स्थापित करना। हार के बाद सत्ताधारी भाजपा ख़ेमें के लिये यह सबसे बड़ी चुनौती है। होनी भी चाहिए। सियासत का वसूल तो यही कहता है, मगर मुश्किल यह है कि पच्चीस वार्ड़ों में उनके तीन ही सभासद जीते। कमोवेश यही हाल सपा का है। इनके भी तीन सभासद नगरपालिका बोर्ड का हिस्सा बनें है।
यानि कि, उन्नीस सभासद निर्दलीय हैं। निर्दल ही चेयरमैन का चुनाव जीते गुड्डू खान के लिये यह बात राहत देने वाली है।
मगर दो दिन पूर्व पंद्रह सभासदों का एक जुट होना, ईओ को इस बात का ज्ञापन या सुझावी पत्र देना कि “साहब ! नपा बोर्ड का शपथ ग्रहण सादे समारोह में हो, फिजूलखर्ची न हो” । सियासी होड़ का “इंट्रोडक्शन” माना जा सकता है।
गौर करने वाली बात यह रही कि इन पंद्रहो सभासद में भाजपा व सपा दोनों पार्टियों के सभासद शामिल रहे।
चेयरमैनी की हैट्रिक लगाये गुड्डू खान के लिये यह मूव चुनौती भरा हो सकता है। मगर सियासत के जानकारों का कहना है कि गुड्डू खान राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं, यूं ही हैट्रिक थोड़े न लग गयी!
और राजनीति के इस गाढ़े दौर के सभासद भी राजनीतिक जानकारी के मामले में “आले-आले” हैं।
चुनाव के बाद अब सभासदों पर कमान की होड़ है। यहां भी मुकाबला रोच़क होने की उम्मीद है।

“शाम-दाम-दंड़-भेद” राजनीति में सभी जायज़ माने जातें है। आगे-आगे देखिये होता है क्या,,,

फिलहाल तो सबकी नज़र अब सभासदों पर है। इंडो-नेपाल न्यूज वेबपोर्टल भी दूर से दूरबीन हर सियासी गतिविधि पर नज़र बनाए हुए है।

नौतनवा नगरपालिका परिषद के वार्डवार सदस्य
1. उर्मिला देवी निर्दल
2. रामवृक्ष निर्दल
3. किस्माती देवी निर्दल
4. अनिल यादव निर्दल
5. सीमा पटवा सपा
6. मोहम्मद शकील निर्दल
7. राधेश्याम भाजपा
8. गुलाम अशरफ निर्दल
9. सावित्री जायसवाल निर्दल
10. संजय पाठक निर्दल
11. कुमकुम चौहान निर्दल
12. रेखा देवी निर्दल
13. सुरेंद्रर जायसवाल सपा
14. अनिल जायसवाल सपा
15. बबिता मौर्य निर्दल
16. चंदन चौधरी भाजपा
17. माजदा बेगम निर्दल
18. माधुरी देवी निर्दल
19. प्रीती जायसवाल भाजपा
20. बबिता जायसवाल निर्दल
21. बृजेश मणि निर्दल
22. जयप्रकाश निर्दल
23. शहनवाज़ खान निर्दल
24. संध्या निर्दल
25. वारिस कुरैशी निर्दल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे