रुपंदेही जिला के प्रतिनिधि सभा चुनाव में प्रमोद यादव, भरतशाह, घनश्याम की जीत
रुपंदेही जिला के प्रतिनिधि सभा चुनाव में प्रमोद यादव, भरतशाह, घनश्याम की जीत
– विद्या यादव व युवराजगिरी आगे
आईएनन्यूज, नेपाल से धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
नेपाल के चुनावों के परिणाम आने शुरु हो गये हैं। इसी क्रम में रुपंदेही जिला के प्रतिनिधि सभा (सांसद) के चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे।
रुपंदेही जिला में कुल पांच प्रतिनिधि सभा क्षेत्र रहे।
जिसमें
-क्षेत्र एक से संघीय समाजवादी फोरम के विद्या यादव कांग्रेस के अब्दुल रज्जाक से आगे चल रहे हैं।
– दो से कांग्रेस के युवराज गिरी विष्णु पौडेल एमाले से आगे हैं।
– तीन से एमाले के घनश्याम भुसाल ने राप्रप के दीपक वोहरा को हराकर जीत दर्ज की।
– चार से कांग्रेस के प्रमोद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एमाले के ओमप्रकाश को हराया।
– पांच से कांग्रेस के भरत शाह ने जीत दर्ज की है।
आगे चल रहे विद्या यादव व युवराज गिरी की जीत भी तय मानी जा रही है।
(सूत्रों की मानें तो रुझान के मुताबिक इन सभी की जीत पक्की है)