यूपी चुनावों में पार्टी का प्रमुख चेहरा बन सकते हैं मोदी

आईएन न्यूज ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में 2017 के विधान सभा चुनावों के लिए बीजेपी की चेहरे की तलाश पूररी होती नजर आ रही है. पार्टी में कई राउंड की मीटिंग्स के बाद इन चुनावों में उतारने के लिए एक चेहरे पर आम सहमति बन गई है.अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उत्तर-प्रदेश चुनावों में पार्टी का प्रमुख चेहरा बनाए जाने का फैसला लिया है. बीजेपी यूपी में चुनावों के लिए प्रचार के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों और मोदी सरकार की किसानों, गरीबों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी. बिहार चुनाव में बुरी तरह मिली हार के बाद उत्तर पोरदेश में एक बार फिर बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
बीजेपी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पीएम नरेन्द्र मोदी की बड़ी जनसभाएं आयोजित करने की प्लानिंग कर रही है. इन जनसभाओं को विशेष तौर पर केंद्र सरकार की गरीबों के लिए बनाई नीतियों के प्रचार पर केन्द्रित किया जाएगा।