जालसाज गिरफ्तार ,11 चार पहिया वाहन बरामद
जालसाज गिरफ्तार ,11 चार पहिया वाहन बरामद।
ज़फर खान / गोविन्द कुशवाहा
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर में गाड़ी मालिको से उनकी गाड़ियों को सालाना एग्रीमेंट कर महीने पर किराये के बहाने फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जीवाड़ा करने वाले दो बदमाश में से पुलिस ने एक को गिरफतार कर 11 वाहनो को बरामद कर लिया है।
उक्त मामले का शनिवार को खुलासा करते एसपी नार्थ गणेश साहा ने बताया कि जिले में काफी दिनों से शिकायत आ रही थी कि रिंकू पांडेय और पवन दुबे इनके द्वारा गाड़ी मालिको को 2 महीने का एडवांस देकर गाडियो को लीज में लेकर या भाड़े में लेकर गिरवी रख देने की थाना खजनी, केंट सहित अन्य थानों में ऐसी सूचना आई तो इसकी पड़ताल शुरु की गई ।
पता चला कि दो व्यक्ति रिंकू पांडेय और पवन दुबे ये गाडियो को एडवांस पर लेकर कही न कही गिरवी रख देते थे एैसी 11 गाडियो की रिकवरी की गयी है ।
यह ठगी का रैकेट चला रहे थे ।
गुलहरिया क्षेत्र के संगम चौराहे से रिंकू पांडेय की गिरफ्तारी हुई है जबकि पवन दूबे फरार है। जल्द ही एक टीम गठित कर गिरफ्तार किया जायेगा।